लोकसभ चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. पहले चरण में मध्यप्रदेश की भी कुछ सीटों पर मतदान होगा. मतदान की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ग्राउंड पर राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदलते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को शामिल करने का अभियान चलाया हुआ है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ बताकर ऐलान भी कर दिया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 29-0 से जीत दर्ज करने जा रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने भी कुछ सीटों पर चुनाव फंसा दिया है. कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां के परिणामों के जरिए कांग्रेस सभी को चौंका सकती है.
राजगढ़ एक ऐसी ही सीट है, जिस पर कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने हैं बीजेपी के दो बार के सांसद रोडमल नागर. लेकिन कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवारों की तुलना में दिग्विजय सिंह को तीन महीने पहले ही संकेत दे दिए गए थे कि उनको राजगढ़ से चुनाव लड़ना है. हालांकि दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ से चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जताई थी और इस बयान को लेकर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी.
लेकिन पिछले तीन महीने से दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा निकालकर जनसंपर्क शुरू कर दिया था. यानी टिकट मिलने से बहुत पहले ही वे चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय हो गए थे. वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार भावुक अपील कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है. वहीं बीजेपी के रोडमल नागर को लेकर ग्राउंड पर कुछ नकारात्मक फीडबैक भी आया तो सीएम की सभा में भरे मंच से बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर को लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी और ये कहना पड़ा कि वे रोडमल नागर को नहीं पीएम मोदी को देखें और उनके चेहरे पर वोट करें.
दरअसल रोडमल नागर के दो बार सांसद बनने के बाद भी क्षेत्र में अधिक सक्रिय नहीं होने के आरोप लगे, जिसके बाद कुछ नाराजगी की खबरें पार्टी नेतृत्व तक पहुंची और इसके बाद सीएम मोहन यादव की जनसभा के दौरान ही रोडमल नागर को आम लोगों से अपील करना पड़ा कि भूल-चूक माफ करें.
वहीं छिंदवाड़ा सीट को लेकर भी काफी हलचल मची हुई है. बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट की घेराबंदी तगड़े तरीके से कर दी है. लेकिन इसके बाद भी कमलनाथ और नकुलपाथ ग्राउंड पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. राजगढ़, छिंदवाड़ा की तरह की और कितनी सीटों पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में आ रही है,