Times Now ETG Survey: NDA या I.N.D.I.A… एमपी लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी? ताजा सर्वे में जानिए किसे मिलेंगी कितनी सीटें

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए अपनी पूरी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी के सामने सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर प्रदेश की सियासी परिस्थितियों में बदलाव लाने की सोची, लेकिन नतीजे विपरीत नजर आ रहे हैं.

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी जीत होगी? इस बीच मतदाताओं की राय जानने के लिए टाइम्स नाउ ईटीजी (Times Now ETG Survey) ने सर्वे किया है. सर्वे में बीजेपी इस बार भी एमपी में जीत दर्ज करती दिख रही है.

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ सर्वे के आंकड़े पिछले चुनाव के नतीजों से काफी मिलते जुलते हैं. मद्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर टॉप पर दिख रही है. सर्वे में एमपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी (NDA) सभी 28-29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं इस सर्वे में कांग्रेस (I.N.D.I.A)  को 0-1 सीट मिलती नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में शून्य का आंकड़ा ही दिख रहा है.

किसके खाते में कितनी सीटें?

एनडीए (NDA)- 28-29
इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A)- 0-1
अन्य- 0

सर्वे में बीजेपी को बढ़त

इसके अलावा सर्वे में अगर वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को करीब 59 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर काफी नीचे दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक ‘इंडिया’ गठबंधन को 37 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं अन्य दलों को 4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

क्या कहते हैं 20219 के आंकड़े?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थी और कांग्रेस मात्र एक सीट जीत सकी. 2014 के चुनाव में बीजेपी 27 सीटें जीती थी और कांग्रेस दो सीटों पर सिमट गई थी. वोट शेयर की बात करें तो 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 58 प्रतिशत वोट आए थे. वहीं कांग्रेस को 34.5 परसेंट वोट मिले थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *