बीजेपी ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिंधिया और शिवराज भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है। वहीं, कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी ने एमपी की 24 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं 5 लोकसभा सीटों को होल्ड किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां से केपी यादव का टिकट काट दिया गया है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदि।शा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, रीवा लोकसभा सीट से फिर से जनार्दन मिश्रा को टिकट मिला है। मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर से टिकट दिया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

उम्मीदवार का नाम1मुरैनाशिव मंगल सिंह तोमर2भिंडसंध्या राय3ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहा4गुनाज्योतिरादित्य सिंधिया5सागरलता वानखेड़े6टीकमगढ़वीरेन्द्र खटीक7दमोहराहुल लोधी8खजुराहो वीडी शर्मा9सतनागणेश सिंह10रीवाजनार्दन मिश्रा11सीधीडॉ राजेश मिश्रा12शहडोलहिमाद्री सिंह13जबलपुरआशीष दुबे14मंडलाफग्गन सिंह कुलस्ते15होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरी16विदिशाशिवराज सिंह चौहान17भोपालआलोक शर्मा18राजगढ़रोडमल नागर19देवासमहेन्द्र सिंह सोलंकी20मंदसौरसुधीर गुप्ता21रतलामअनीता नागर सिंह चौहान22खंडवाज्ञानेश्वर पाटिल23बैतूलदुर्गादास उइके24खरगोनगजेन्द्र पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *