लोकसभा चुनाव में युवराज सिंह हो सकते हैं गुरदासपुर से BJP उम्मीदवार, नवजोत सिंह सिद्धू के भी घर वापसी के कयास

अमृतसर: पूर्व क्रिेकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बीजेपी वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सिद्धू के करीबी संबंधों के बावजूद बीजेपी नेताओं का मानना है कि वह अपनी पूर्व पार्टी में फिर से शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से लोकसभा उम्मीदवार बन सकते हैं। बीजेपी के पदाधिकारी सोमदेव शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के जीतने की क्षमता पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मैदान में उतारने का फैसला करती है तो वो अमृतसर से चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन सिद्धू बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

क्या बीजेपी में आएंगे सिद्धू
हालांकि कांग्रेस सदस्य रमन बक्शी ने सिद्धू के भाजपा में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जो नेता अक्सर पार्टी बदलते हैं, वे अपनी विश्वसनीयता और आकर्षण खो देते हैं। सिद्धू खुद भी कांग्रेस छोड़ने की सभी अटकलों से इन्कार कर चुके है। उनसे पिछले दिनों जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने और एमएसपी के वादे पर बीजेपी को आड़े हाथों लेने के साथ-साथ सीएम भगवंत मान को बिचौलिया कहते हुए केंद्रीय मंत्रियों से साठगांठ के आरोप भी लगाए थे।

युवराज सिंह को गुरदासपुर से उतार सकती है बीजेपी

वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है। युवराज के बारे में अटकलें हैं कि वह गुरदासपुर में भाजपा उम्मीदवार के रूप में अभिनेता सनी देओल की जगह ले सकते हैं। सोमदेव शर्मा ने इस बदलाव के संभावित संकेत के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ युवराज की मुलाकात की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले इस निर्वाचन क्षेत्र से विनोद खन्ना और देओल जैसे सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *