अरबों की दौलत, दिखावा एक पैसे का नहीं, हर साल दे देते 100-200 करोड़ का दान, देश के परोपकारी पति-पत्नी

देश और दुनिया में अरबपति लोगों की कमी नहीं है. ज्यादातर अरबपति अपनी शान ओ शौकत के लिए जाने जाते हैं तो कुछ सादगी पसंद होते हैं, साथ ही सामाजिक कामों के लिए दान देने में सबसे आगे रहते हैं. हम आपको भारत के एक ऐसे अरबपति दंपति के बारे में बताने जा रहे हैं जो डोनेशन देने के लिए जाने जाते हैं. इनका नाम है सुष्मिता और सुब्रतो बागची..आपने यह नाम शायद ही सुना होगा. कॉरपोरेट वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर यह पति-पत्नी देश की दिग्गज आईटी कंपनी के को-फाउंडर्स हैं. अपने काम और काबिलियत के साथ-साथ ये दंपति परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 में सुष्मिता और सुब्रतो बागची भारत के सबसे दानी लोगों में 6वें स्थान पर हैं. पिछले साल इस दंपति ने 1100000000 रुपये से अधिक का दान दिया. समाज की भलाई के लिए बड़ा योगदान देने के बावजूद दोनों पति-पत्नी लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

कौन हैं सुष्मिता और सुब्रतो बागची

सुष्मिता और सुब्रतो बागची, माइंडट्री के को-फाउंडर्स ने 2022 में हेल्थकेयर सर्विस के लिए कुल 213 करोड़ रुपये का दान दिया था, जबकि 2023 में 110 करोड़ रुपये डोनेट किए. सुब्रतो बागची और उनकी पत्नी सुष्मिता बागची परोपकारी कामों के लिए दान देने में सबसे आगे रहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर करोड़ों रुपये डोनेट किए हैं. 2021 में ओडिशा में कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 340 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया था.

सुष्मिता बागची एक प्रसिद्ध ओडिया लेखिका हैं. सुष्मिता बागची माइंडट्री की को-फाउंडर और एक समाज सुधारक के रूप में अपनी भूमिका के अलावा एक प्रतिभाशाली लेखिका हैं. उन्होंने 5 उपन्यास लिखे हैं.

बता दें कि दान देने के मामले में इंडियन आईटी कंपनी के फाउंडर्स अजीम प्रेमजी से लेकर शिव नडार ने दिल खोलकर दान देते हैं. एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 के अनुसार, HCL टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नडार ने एक साल में 1161 करोड़ रुपये की रकम दान की थी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *