लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी पूरी आक्रामक नीति के साथ आगे बढ़ रही हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन की रणनीति को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नीतीश कुमार कभी भी एनडीए के साथ जाने का एलान कर सकते हैं. ममता बनर्जी अलग चुनाव लड़ने की बात कर रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस को आंखे दिखा रही है. यूपी में भी अभी तक समाजवादी पार्टी के साथ सीटों का बँटवारा नहीं हो पाया है. ऐसे में आगामी चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी तक से बात की और ये माना की सीटों के बँटवारे में देरी हो रही हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब जब बीजेपी पूरी तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत कर चुकी हैं ऐसे में अब और देरी नहीं होनी चाहिए. बीजेपी ने अब तक जितने भी यूपी में कार्यक्रम किए है वो सभी चुनाव को लेकर ही किए हैं. इसलिए गठबंधन में भी देरी नहीं होनी चाहिए. इंडिया गठबंधन को पीडीए ही रास्ता दिखाएगा. अब समय आ गया है कि जल्द सीटों का बँटवारा हो, ताकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जुटें. हमारी रणनीति बस यही है कि जो भी चुनाव जीत सके उसी उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए.
सीट बंटवारे में हो रही है देरी
अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए कुछ लोगों की आवाज़ नहीं बल्कि देश के 90 फ़ीसद लोगों की आवाज है. समाजवादी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ यही हैं कि भारतीय जनता पार्टी का मजबूती से मुक़ाबला हो. हमें सीटें अगर कुछ कम ज़्यादा करनी पड़ी तो भी हम तैयार हैं. हमला लक्ष्य सिर्फ़ इतना है कि जो चुनाव जीत सके उसे टिकट दिया जाएं.
न्याय यात्रा को लेकर ये कहा
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर अखिलेश यादव ने कहा कि कई नेताओं को इसी बात से शिकायत है कि जो यात्रा निकल रही है उसमें उन दलों का सहयोग नहीं लिया गया. ये सीट बंटवारे का समय हैं. अगर सीटों का बँटवारा हो जाता तो कांग्रेस को और दलों का भी साथ मिलता. सपा नेता ने कहा कि उन्हें भी न्याय यात्रा में नहीं बुलाया गया है. अगर वो बुलाएंगे तो सपा उस पर विचार करेगी.
नीतीश कुमार को लेकर लगाए जा रहे क़यासों पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो इंडिया गठबंधन के मज़बूत नेता है. अगर वो इस गठबंधन के साथ रहेंगे तो प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं, लेकिन अगर वो किसी और के साथ जाते तो पीएम नहीं बन सकते. इंडिया गठबंधन में अगर नंबर आते हैं तो कोई भी पीएम बन सकता है लेकिन एनडीए में एक नाम तय है. उनके पास कोई च्वाइस नहीं है.