विश्व की नजरें अयोध्या में श्रीराम लला जी के स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पर थी। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरे भारत से 6 हजार लोग ही इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित थे। इसी विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को दो दिन पूर्व ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण प्राप्त हुआ था।
स्टाइलिश लुक में दिखे महाआर्यमन
बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए और अभी सोशल मीडिया में फोटो डाली है। महाआर्यमन अपने पिताजी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही बहुत हाई स्टाइलिश लुक में दिख रहे है। वो काले चश्मे, शॉल व भगवा पट्टा पहने हुए नजर आए।
शुभ प्रसंग आया
गौरतलब है कि युवराज महाआर्यमन सिंधिया को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि लंबे संघर्ष के बाद शुभ प्रसंग आया है।