डीडी के रामायण में देवी सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के दौरान रो पड़ीं. अभिनेत्री मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित कई सितारों में से एक थी. उनके साथ शो में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लाहिरी भी शामिल हुए थे. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, दीपिका न केवल दिखाई दीं बल्कि उद्घाटन के दौरान वो अपने आंसू पोंछती भी नजर आईं.
पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए वीडियो में ऐतिहासिक घटना के कई क्षण दिखाए गए हैं. इनमें लॉन्च का जश्न मनाती भीड़, मंदिर में प्रार्थना करते हुए प्रधानमंत्री की क्लिप और बहुत कुछ शामिल हैं. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘कल, 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वो आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा.’ दीपिका ने खुद भी अपने अकाउंट पर एक क्लिप साझा किया जिसमें वे बेहदभावुक नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद नोट, आप वास्तव में हर मायने में महान हैं, आपको हमारे प्रधान मंत्री के रूप में पाकर धन्य हैं.’
जहां दीपिका अपने आंसू नहीं छिपा सकीं, वहीं अरुण गोविल ने निराशा व्यक्त की कि उन्हें उद्घाटन के दिन दर्शन नहीं मिल सके. भारत 24 की रिपोर्ट के अनुसार, अरुण से राम मंदिर पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया और अभिनेता ने कहा, ‘सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय (सपना तो पूरा हो गया लेकिन दर्शन नहीं कर पाया. मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता).’
उनके अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज इस इवेंट में शिरकत करते नजर आए. इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित शामिल हैं.