आयरा और नूपुर की शादी से पाकिस्तान के मौलवी को हुई तकलीफ, बोले- इस्लाम ऐसे किसी…

अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने उदयपुर में नूपुर शिकरे से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है। भव्य समारोह में दोनों की शादी 10 जनवरी को हुई। इस अवसर पर जोड़े के करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए। इस पारंपरिक शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आयरा खान की शादी को वहां के मौलवियों ने ‘हराम’ बताया है।

आयरा की शादी को बताया ‘हराम’
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के मौलवी ने आयरा खान के नूपुर शिकरे के साथ शादी करने को ‘हराम’ बताया है। उन्होंने बताया कि इस्लाम ऐसे किसी भी धर्म में शादी की इजाजत नहीं देता, जो अल्लाह के द्वारा बताई गई किताबों का पालन नहीं करता हो।

आमिर की शादी पर भी उठाए सवाल
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के मौलवी ने आयरा खान और नूपुर शिकरे के पहने कपड़ों पर भी आपत्ति जताते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक मुस्लिम महिलाओं को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसमें कुछ स्थितियों किसी यहूदी से शादी करने की अनुमति है। हालांकि, यहूदियों का चरित्र साफ होना चाहिए और उन्हें अपने पवित्र ग्रंथ का पालन करना चाहिए। मौलवी ने बातचीत के दौरान अभिनेता आमिर खान की हिंदू महिला से शादी करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम मिश्रित संस्कृति में रहते हैं और उन्हें दूसरे धर्म के लोगों से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है।

पहली पत्नी की बेटी हैं आयरा
आयरा खान अभिनेता आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आमिर ने वर्ष 2002 में अपनी पत्नी रीना दत्ता से तलाक ले लिया था। आयरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा जुनैद खान भी है। आयरा खान और नूपुर ने पारंपरिक शादी रचाने से पहले तीन जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की। इसके बाद उन्होंने 10 जनवरी को उदयपुर में शादी और फिर मुंबई में रिसेप्शन हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *