PM मोदी ने तय किया इस्तीफा, मिलिंद देवड़ा तो एक कठपुतली’, कांग्रेस नेता ने BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से पहले हेडलाइन मैनेजमेंट के उद्देश्य से मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा रविवार के लिए तय किया। लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि एक मिलिंद जाता है तो लाखों मिलिंद हैं जो कांग्रेस के संगठन और विचारधारा में विश्वास करते हैं।

यह इस्तीफा प्रधानमंत्री ने तय किया: जयराम रमेश

दावा किया कि विगत शुक्रवार को मेरी देवड़ा से फोन पर बात हुई थी। वह राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, क्योंकि वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई) को लेकर चिंतित थे। वह चाहते थे कि मैं भी इस बारे में राहुल गांधी से बात करूं। रमेश ने कहा कि यह इस्तीफा प्रधानमंत्री ने तय किया है मिलिंद तो एक कठपुतली हैं।

उन्होंने कहा कि देवड़ा ने शुक्रवार सुबह मुझे मैसेज किया और फिर उसी दिन मैंने जवाब दिया और पूछा कि क्या आप पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

मिलिंद के पिता एक धुर कांग्रेसी थे: जयराम रमेश

फिर उन्होंने एक संदेश भेजा कि क्या आपसे बात हो सकती है। मैंने उनसे कहा कि मैं आपको फोन करूंगा और फिर उसी दिन मैंने उनसे बात की।

रमेश ने देवड़ा पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, मैं मिलिंद के दिवंगत पिता के साथ अपने लंबे वर्षों के जुड़ाव को बड़े ही सुखद तरीके से याद करता हूं। सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक धुर कांग्रेसी थे, जो हर मुश्किल परिस्थिति में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *