तेजस फाइटर बनाने वाली सरकारी कंपनी को लगे पंख, मार्केट कैप दो लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली: तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों में शुक्रवार को छह फीसदी तक तेजी आई और यह 52 हफ्ते के टॉप पर चला गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार दो लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। एनएसई पर कंपनी का शेयर 3,078.8 रुपये पर पहुंच गया। कीमत के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी काफी तेजी देखने को मिली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने बाय रेटिंग के साथ इसे 3,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एचएएल ने हाल में तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने की मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी में इजाफा किया है। अब कंपनी सालाना आठ के बजाय 16 विमान बना रही है। इसे बढ़ाकर 24 करने की तैयारी है। इसके लिए बेंगलुरु और नासिक में दो प्लांट बनाए जा रहे हैं।

कंपनी का शेयर दोपहर बाद 2.50 बजे 3.24% की तेजी के साथ 2999.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका मार्केट कैप 2,00,629.16 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1,150.50 रुपये है जहां यह पिछले साल एक फरवरी को पहुंचा था। यूबीएस का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक कंपनी का ऑर्डर 2.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। सरकार डिफेंस सेक्टर में आयात पर निर्भरता कम कर रही है और घरेलू स्तर पर निर्माण को बढ़ावा दे रही है। साथ ही कई देशों ने तेजस को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इससे आने वाले दिनों में एचएएल के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। यह स्टॉक अपने 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *