16 बीघा जमीन बेची, रिश्तेदारों से उधार लिया पर राममंदिर को दान किया ₹1 करोड़।

रामलला के  ‘प्रथम दानदाता’ इन्हें प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए न्योता मिला है।

कल कुछ लोग बोल रहे थे कि आखिर किन लोगों को न्यौता भेज बुला रहे हैं..

तो एक और न्यौता जानिए ..
समारोह में एक ऐसे संत को भी आमंत्रित किया गया है जिन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा वह विवाह नहीं करेंगे करीब 31 साल बाद इनकी प्रतिज्ञा अब पूर्ण होने जा रही है।

ये हैं बैतूल मध्यप्रदेश के रहने वाले भोजपाली बाबा के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धेय रविन्द्र गुप्ता जी,
पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे भोजपाली बाबा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवक के रूप में सहभागी हुए थे। श्री राम लला को टेंट में देख कर व्यथित हुए  बाबा जी ने ये प्रण ले लिया था की जब तक राम लला राम मंदिर में विराजमान नही होंगे तब तक विवाह नहीं करेंगे !!

समय बदला बाबा जी की प्रतीक्षा पूर्ण होने को है ! श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इन्हे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है। गांव वाले अब बाबाजी को धूमधाम से अयोध्या जी भेजने की तैयारी कर रहे हे।

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से ऐसे संतों सनातनियों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *