मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राघौगढ़ में बड़ा बयान दिया. इसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा तो ये भी है कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद को लेकर अब उम्मीद छोड़ दी है.
दरअसल, राघौगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा है. इससे बड़ा पद कोई नहीं है. अहम बात ये है कि शिवराज का बयान उस वक्त आया है जब मध्य प्रदेश में सीएम की सीट किसी मिलेगी, इस पर मंथन का दौर चल रहा है.
‘न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब’
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ”न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब हूं. मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा.” उन्होंने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं. उनके साथ काम करने पर हमने हरदम गर्व का और आनंद का अनुभव किया है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं
बताते चलें कि एमपी में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 66 पर सिमट गई है. अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है. बीजेपी ने एमपी में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया था. पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ा गया था.
ऐसे में अब सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं.