45 किलो शुद्ध सोने से चमक रहा अयोध्या का राम मंदिर, कीमत जान होंगे हैरान

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा  के साथ अब सामने आया है कि राम मंदिर में अब तक कितना सोना लग चुका है. इसकी जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति  के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में कुल 45 किलो सोने का हुआ इस्तेमाल है जोकि शुद्धता में शत प्रतिशत है और यदि टैक्स निकाल दिया जाए इसका मूल्य लगभग 50 करोड रुपए है.

इसके अलावा सोने का कार्य अभी शेषावतार मंदिर में चल रहा है. भूतल के सभी दरवाजों में भी काम सोने से किया जा है, साथ ही सिंहासन में भी सोना इस्तेमाल हो रहा है.
दिसंबर तक पूरे होंगे कार्य
यहां बता दें कि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. राम मंदिर परिसर में कुछ ऐसे कार्य हैं जो दिसंबर 2025 तक पूरे हो जाएंगे. संग्रहालय सभागार और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य अभी जारी है. राजा राम की स्थापना के बाद दर्शन के सवाल पर बोले नृपेंद्र मिश्र ने कि कहा अभी उसमें समय लग सकता है. राजाराम के दरबार में अभी इतने श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकते. उसकी अभी व्यवस्था करनी है. राम दरबार के दर्शन में पास जारी किया जाएगा हालांकि पास निशुल्क होगा.
अब तक सोने की नहीं थी जानकारी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 जून से जारी है, जोकि पांच जून को गंगा दशहरा पर सम्पन्न हुआ है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं था कि राम मंदिर में कितना सोना लगा है और बार-बार कई अलग-अलग खबरें आतीं रहीं. वहीँ अब विधिवत राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी हो गयी.
अयोध्या क्षेत्र का विकास जोरों पर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद न सिर्फ देश बल्कि बड़ी संखा में विदेशी श्रद्धालू भी पहुँचते हैं. और अयोध्या में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर है. मंदिर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का विकास इसी स्तर पर किया जा रहा है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *