जवाब देने का तरीका, वक्त सेना तय करेगी’, कानपुर में बोले पीएम मोदी

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर की धरती से एक साथ शौर्य, सुरक्षा और समृद्धि का संदेश दिया। उन्होंने 47 हजार छह सौ करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर औद्योगिक नगरी को विकास की नई सौगात दी। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठता, दुश्मन को घर में घुसकर मारता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल को होने वाला कानपुर दौरा, पहलगाम हमले के कारण स्थगित करना पड़ा था। इस हमले में कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि शुभम की बेटी ऐशान्या का दर्द हम सबका दर्द है, लेकिन उसी आक्रोश ने ऑपरेशन सिंदूर को जन्म दिया, जिसे दुनिया ने देखा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंक पर तीन स्पष्ट रणनीति पर काम करता है, हर आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, जवाब देने का समय, तरीका और जगह हमारी सेनाएं तय करेंगी, भारत अब एटम बम की धमकियों से नहीं डरेगा।

कनपुरिया अंदाज में बोले पीएम

उन्होंने कनपुरिया अंदाज में बोले कि दुश्मन चाहे जहां हो, उसे हौंक दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि भारत के ब्रहमोस मिसाइल और मेक इन इंडिया हथियारों ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों के अड्डों को तहस-नहस कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले जहां से उद्योग पलायन कर रहे थे, अब वहीं डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। कानपुर नोड को रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाया जा रहा है। युवाओं को रोजगार मिलेगा, और कानपुर फिर से औद्योगिक मानचित्र पर उभरेगा। कानपुर का पुराना गौरव लौटेगा, यह डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। 

पनकी पावर प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि 660 मेगावाट की परियोजना उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। कानपुर मेट्रो की आरेंज लाइन के सेंट्रल स्टेशन तक विस्तार को उन्होंने शहर की गति, शहर की प्रगति बताया। चुन्नीगंज और नयागंज जैसे क्षेत्रों में मेट्रो सपना लगता था, लेकिन अब यह सच्चाई है।

यूपी की बदलती तस्वीर

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो यूपी कभी गड्ढों और टूटी सड़कों के लिए जाना जाता था, वही अब एक्सप्रेसवे की राजधानी बन रहा है। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ से सफर महज 45 मिनट का रह जाएगा, वहीं गंगा एक्सप्रेसवे से पूर्व-पश्चिम उत्तर प्रदेश जुड़ जाएगा।

रेलवे और एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन का विकास

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को अपग्रेड कर एयरपोर्ट जैसा स्वरूप देने की योजना का भी उल्लेख किया गया। साथ ही अनवरगंज क्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे कॉरिडोर की घोषणा से ट्रैफिक जाम की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी को औद्योगिक संभावनाओं का केंद्र बनाया जा रहा है। एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक के बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा कि सेवा और विकास के संकल्प के साथ हम देश और यूपी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। कानपुर का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *