करणी सेना की रैली में हंगामा, पुलिस देख बौखलाए हजारों लोग, सपा सांसद के घर सख्त पहरा

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली निकाली. इसमें तकरीबन 50,000 की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, लेकिन अचानक पुलिस को रैली में आते देख बौखला उठे और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में डंडे और तलवार लेकर नारे लगाने लगे. उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारे लगाए. उधर, सपा सांसद के आवास के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात है.

आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली में हजारों की संख्या में क्षत्रीय समाज के लोग पहुंचे. इसमें ओकेन्द्र राणा, वीर प्रताप उर्फ़ वीरू भी पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर युवा आक्रोशित हो उठे और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. रामजीलाल सुमन को लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की गई. पुलिस के सामने क्षत्रियों ने तलवार और डंडे लहराए. आक्रोशित भीड़ को देखकर पुलिस कार्यक्रम स्थल से वापस लौट गई. पुलिस टीम के साथ ही कमिश्नर भी मौजूद थे.

बता दें कि, राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है. करणी सेना इसका विरोध जता रही है. जिसको लेकर आज आगरा में रैली भी निकाली गई. करणी सेना की रैली में सुरक्षा के इंतजाम के लिए अलग-अलग जिलों से 5-6 हजार की तादाद में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. पीएसी की भी कई बटालियन बुलाई गई हैं. बावजूद इसके यहां पुलिस लाचार नजर आई

गौरतलब है कि, राणा सांगा जयंती के मौके पर करणी सेना के आगरा में रैली को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. आगरा को छवनी में तब्दील हो चुकी है. रामजीलाल सुमन ने हाल ही में अपनी और परिवार की जान को भी खतरा जताया है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *