नमाज का वक्त बदला, मस्जिदें ढकीं, जबरन रंग लगाने पर बैन भी; देशभर में ऐसे साथ-साथ मनाया जा रहा होली और रमजान का जुमा

आज होली भी है और रमजान महीने का जुमा भी. हिंदु और मुस्लिम दोनों के लिए आज का दिन अपने-अपने धर्म के लिहाज से खास है. 4 मार्च 1961 के बाद आज 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एकसाथ पड़े हैं. इस खास दिन किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. लोग भी सजग है और इसका उदाहरण यह है कि देशभर में कई हिस्सों में मुस्लिम समाज ने होली के पर्व को देखते हुए जुमे की नमाज का वक्त बदला है. संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों को भी ढका गया है. कहीं फ्लैग मार्च हुए हैं तो कहीं जबरन रंग लगाने और बाइकों की टोली बनाकर घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब तक सबसे अच्छी बात यह है कि कहीं से भी कोई बुरी खबर नहीं आई है.

यूपी में सैकड़ों मस्जिदें ढकीं

उत्तर प्रदेश में के लगभग सात जिलों की कुछ मस्जिद और मजारों को तिरपाल से ढका गया है. बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद जिले शामिल हैं. अकेले बरेली में ही 100 से ज्यादा मस्जिदें ढकी गई हैं. संभल और शाहजहांपुर में भारी संख्या में अतिरिक्त जवान तैनात हैं. यहां होली के एक दिन पहले फ्लैग मार्च भी निकाला गया था. इनके अलावा भी यूपी के लगभग हर संवेदनशील इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
यूपी के कई जिलों में नमाज का वक्त बदला गया है. ज्यादातर मस्जिदों में नमाज ढाई बजे बाद पढ़ी जाएगी. देवबंद से भी यह संदेश जारी हुआ कि होली के दिन घर के आसपास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. बेवजह घर से बाहर निकलने को भी मना किया गया है.

एमपी के महू में फ्लैग मार्च

मध्य प्रदेश के इंदौर से सटे महू में बीते रविवार हुए विवाद के बाद पुलिस अलर्ट है. यहां जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस तैनात हैं. ड्रोन से भी नजरें रखी जा रही हैं. फ्लैग मार्च भी हुआ है. इसके अलावा पूरे प्रदेश के हर जिले में होली पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस रूटीन गश्त कर रही है.

जयपुर में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान में पुलिस की तैयारी चाक-चौबंद है. अजमेर दरगाह क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोटा में हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं. उदयपुर में 300 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमें भी बनाई गई हैं. जयपुर में बड़े और छोटे अधिकारी मिलाकर कुल 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में भी कहीं-कहीं बदला नमाज का वक्त

छत्तीसगढ़ आमतौर पर हिंदू-मुस्लिम विवाद कम ही देखे जाते हैं, फिर भी हर जिले के चुनिंदा इलाकों में पुलिस सतर्क है. ऐहतियात के तौर पर मुस्लिम समाज ने यहां भी दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज का वक्त आगे बढ़ा दिया है. ज्यादातर मस्जिदों में 2 से 3 बजे के बीच नमाज पढ़ी जाएगी. राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं.

हैदराबाद में जबरन रंग लगाने पर बैन

तेलंगाना में हैदराबाद और सिकंदराबाद पुलिस ने होली पर एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, किसी भी शख्स पर जबरन पानी डालना, उसे रंग लगाना या उसकी संपत्ति पर रंग उड़ाना बैन कर दिया गया है. बाइकों की टोली बनाकर निकलने पर भी प्रतिबंध है.

दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस

दिल्ली में पुलिस ने 300 से ज्यादा संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे की मदद से यहां नजर रखी जा रही है. सभी जिलों में रिहायशी इलाकों और होली के लिए फेमस जगहों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पूरी दिल्ली में 25,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानकारी है.
उत्तराखंड के हरिद्वार समेत देश के अन्य हिस्सों में भी कई जगह नमाज का वक्त बदला गया है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक पुलिस की अपनी-अपनी तैयारी है. होली का पर्व शांतिप्रिय तरीके से निपट जाए, इसके लिए सख्ती के साथ-साथ आपसी बातचीत और सलाह से भी कदम उठाए जा रहे हैं.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *