अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की मुलाकात पिछले दिनों दुनियाभर में चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई थी. इस मुलाकात में ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी बहस ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, अब उस विवाद के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से पत्र लिखकर माफी मांगी है. डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इस बात को लेकर दावा किया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सोमवार (10 मार्च) को फॉक्स न्यूज से कहा, “जेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक पत्र भेजा है. उस पत्र में उन्होंने ओवल ऑफिस में हुई पूरी घटना के लिए माफी मांगी है.” स्टीव ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमारी टीमों, यूक्रेनी और यूरोपीय लोगों के बीच काफी चर्चा हुई है.
ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में किया था पत्र का जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप के दूत से पहले खुद ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में दिए अपने संबोधन के दौरान कहा था कि उन्हें दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयास के तहत जेलेंस्की की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है. ट्रंप ने कहा था कि वह इस पत्र की सराहना करते हैं.
उल्लेखनीय है कि जेलेंस्की ने ट्रंप को यह पत्र अमेरिका की ओर से यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता रोकने के कुछ ही दिनों के बाद भेजा. विटकॉफ ने ओवल ऑफिस की विवाद के लिए जेलेंस्की की ओर से ट्रंप को भेजे पत्र को एक प्रगति के तौर पर देखा है.
जेलेंस्की ने पहले ही विवाद को लेकर जताया था अफसोस
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान ऑन कैमरा हुई बहस के बाद जेलेंस्की ने इस विवाद पर अफसोस जताया और कहा कि वह अमेरिका के साथ खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
व्हाइट हाउस में विवाद के बाद पहली बार होगी बात
वहीं, इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो युद्धविराम को लेकर चर्चा के लिए सोमवार (10 मार्च) को सऊदी अरब पहुंचे. रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए मंगलवार (11 मार्च) को सऊदी अरब में होने वाली बैठक में यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की बातचीत होने वाली है, जो व्हाइट हाउस में हुए विवाद के बाद पहली वार्ता होगी.
2469000 6 total views , 45 1 views today