नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश कर दिया। सबसे बड़ी घोषणा नौकरीपेशा लोगों के लिए रही कि अब 12 लाख रुपए की आय तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। टैक्स के मोर्चे पर सीनियर सिटीजन के लिए भी घोषणा की गई है।
इसके अलावा रोजगार बढ़ाने के उपाय भी बजट भाषण की बड़ी बात रही। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है। एमएसएमई को भी अब 10 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकेगा। सेहत के मोर्चे पर बड़ा एलान यह है कि हर सरकारी अस्पताल में कैंसर सेंटर बनेगा।
संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के तहत ऋण सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 7.7 करोड़ किसानों, मत्स्यपालकों और डेयरी किसानों को अल्प अवधि के ऋण की सुविधा दी जा रही है। बजट भाषण के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरभ वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है। यह आम आदमी का बजट है। नौकरीपेशा और वेतन भोगी का बजट है। यह लोगों की आय बढ़ाने वाला बजट है। इससे लोगों की जेब में पैसा जाएगा, वो पैसा मार्केट में आएगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में छूट पर बड़ा एलान किया। अब 12 लाख रुपए तक कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह लिमिट 7 लाख थी। इसकी घोषणा होते ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे। नौकरीपेशा के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स में ज्यादा छूट का प्रस्ताव| विदेश से आने वाले पैसे पर भी टैक्स में छूट दी जाएगी|
टैक्स पर बड़ी घोषणाएं
0 से 12 लाख: 0% टैक्स
12 से 15 लाख: 15% टैक्स
15 से 20 लाख: 20% टैक्स
20 से 25 लाख: 25% टैक्स
25 से अधिक: 30% टैक्स
2469000 7 total views , 45 1 views today