राजनाथ सिंह की सुरक्षा में रातभर चली चेकिंग:आर्मी अफसर भी महाकुंभ मेला पहुंचे, 18 संदिग्ध पकड़े गए

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयागराज दौरे को देखते हुए शहर और महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए। रक्षा मंत्री के आने से पहले ही पूरी रात महाकुंभ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रक्षा मंत्री का मामला होने की वजह से मेला क्षेत्र के साथ ही शहर में आर्मी का मूवमेंट बढ़ गया।

आधी रात मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई। आने जाने वालों का आधार चेक किया गया। साथ ही कई लोगों से पूछताछ हुई। 18 संदिग्ध पकड़े भी गए।

चोरी के शक में भी कई पकड़े गए राजनाथ सिंह को संगम समेत अन्य जगहों पर जाना है। ऐसे में सेना के आला अफसरों ने देर रात उन इलाकों का दौरा किया। आर्मी के जवान पूरी रात मेला में जांच करते रहे। ऐसे ही हालात शहर के रहे। होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं में ठहरने वालों की आईडी चेक की गई।

मेला क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस ने पूछताछ और जांच करते हुए 18 लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के बाद आधार कार्ड नहीं थे। कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके, जबकि कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा गया। रक्षामंत्री को रात में प्रयागराज में ही ठहरना है। ऐसे में शहर में सुरक्षा इंतजाम महाकुंभ सरीखे किए जा रहे हैं।

ये है रक्षामंत्री का कार्यक्रम रक्षामंत्री सुबह 11.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से 12.10 बजे डीपीएस हेलिपैड पर आएंगे। इसके बाद महाकुंभ मेला सर्किट हाउस आएंगे। पांच मिनट आरक्षित समय है। सड़क मार्ग से संगम पर 12.35 बजे पहुंचेंगे। यहां स्नान करेंगे।

गंगा पूजा करेंगे। डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद डीपीएस आएंगे। यहां से 1.25 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलिपैड आएंगे। 1.45 बजे यहां आएंगे और 1.50 बजे सर्किट हाउस आएंगे। इसके बाद यहीं रहेंगे। रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर रात प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। वहीं, नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी महाकुंभ की समीक्षा के लिए प्रयागराज आएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *