महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान के बीच यूपी पुलिस ने सुरक्षा पर लिया ये फैसला, डीजीपी ने दी जानकारी

धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह 7 बजे तक 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. आज 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति के मौके पर पहला अमृत स्नान है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एएनआई से बातचीत की. 

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है. जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं. आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अन्य घाटों पर सुबह 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था. ऐसे में ये संख्या लगभग 1 करोड़ से ऊपर चली गई हो गई. आज महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है. ऐसे में हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर है. हम लोगों की पूरी कोशिश होगी कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो शाही स्नान चल रहा है वो बिना किसी बाधा के चल रहा है. 

सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए अंडर वॉटर ड्रोन का प्रयोग- डीजीपी प्रशांत कुमार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि, महाकुंभ और सभी घाटों पर हमारे अधिकारी मौजूद है. कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार महाकुंभ में व्यवस्था बनाने और सुरक्षा को बेहतर करने के लिए अंडर वॉटर ड्रोन का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही कुंभ की भव्यता और दिव्यता बरकरार रखने के लिए घाटों की लंबाई को भी बढ़ाया गया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते ऐसा किया गया है. 

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. इस आध्यात्मिक मेला का आयोजन करीब 45 दिनों तक 10 हजार एकड़ में चलने वाला है. मेले में साफ-सफाई से लेकर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र में 69 हजार से ज्यादा एलईडी लाइटें लगाई है. इसके साथ ही 1800 हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग की सुविधा भी होगी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *