सौरभ छापा कांड के बीच लोकायुक्त में क्यों किए ट्रांसफर, 4 डीएसपी सहित 34 पुलिस कर्मियों को हटाया, देखिए लिस्ट

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. दरअसल, सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे के बाद लोकायुक्त में एक बाद एक तबादले हो रहे हैं. चार दिन पहले ही 4 डीएसपी समेत 34 पुलिस कर्मियों को हटाया गया था. वहीं, रविवार को 6 इंस्पेक्टर सहित 34 पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए हैं.

दरअसल, भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बीच लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोकायुक्त पुलिस में यह फेरबदल हुआ है. बताया जा रहा है कि जानकारी लीक होने के आशंका के चलते यह फेरबदल किया गया है. 

बता दें कि आज से ठीक 4 दिन पहले  4 डीएसपी 6 इंस्पेक्टर और 24 पुलिस कर्मियों को हटाया गया था. वहीं, इसके बाद रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 इंस्पेक्टर और 28 पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त की गई है. इसका आदेश भी जारी हो गया है. 

6 इंस्पेक्टरों और 3 निरीक्षकों की नियुक्ति

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, इंस्पेक्टर्स सक्तूराम मरावी, शशिकला मस्कुले, दिनेश कुमार भोजक, आनंद चौहान, जितेंद्र यादव और कार्यवाहक निरीक्षक बलराम सिंह की लोकायुक्त संगठन में नियुक्ति की गई है. वहीं, तीन पुलिस निरीक्षकों को ईओडब्ल्यू में नियुक्त किया गया है.  इनमें संजय शुक्ला, पंकज द्विवेदी और योगेंद्र सिसोदिया शामिल हैं. जो जीआरपी इंदौर और इंदौर पुलिस बल में तैनात थे.

इन निरीक्षकों को हटाकर पुलिस मुख्यालय में किया गया था पदस्थ 

लोकायुक्त संगठन से जिन निरीक्षकों को चार दिन पहले पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया था, उनमें शामिल हैं-

मयूरी गौर – भोपाल

नीलम पटवा – भोपाल

भूपेंद्र कुमार दीवान – जबलपुर

राजेश ओहरिया – इंदौर

अराधना डेविस – ग्वालियर

जियाउल हक – रीवा

लोकायुक्त संगठन में नियुक्त हुए ये आरक्षक

जिन कर्मचारियों को लोकायुक्त संगठन में नियुक्त किया गया हैं, उनमें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आशीष आर्य, विनोद यादव, विनय कुमार घोघरे, आरक्षक रामेश्वर निगवाल, प्रदीप दुबे, रवि सिंह, प्रवीण कुमार, सतेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सेन, राजेश सिंह ठाकुर, संजीव कुमारिया, गौरव साहू, चैतन्य प्रताप सिंह, यशवंत पटेल, संदीप कुमार शुक्ला, नीलेश चौबे, राजेंद्र कुमार बकोरिया, पंकज सिंह बिष्ट, विपिन वर्मा, जितेंद्र सिंह, मेहबूब कुरैशी, सतीश कौशल, पुनीत सिंह, दिलीप कुमार पटेल, प्रदीप दुबे, मनोज मिश्रा शामिल हैं.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *