महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. इस बीच अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल बड़ी मांग करते हुए एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को संदेश देने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा, ”स्ट्राइक रेट अगर देखें तो हमारे गठबंधन में बीजेपी पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर अजित दादा की पार्टी है. तीसरे नंबर पर शिंदे गुट है तो हमारा स्ट्राइक रेट भी अच्छा है तो हमें भी उनकी जितनी जगह मिले. यही हमारी मांग है.”
उधर, एनसीपी प्रमुख अजित पवार दिल्ली में डटे हुए हैं, वो मंगलवार (3 दिसंबर) को शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस बारे में जानकारी दी. महाराष्ट्र एनसीपी के प्रमुख सुनील तटकरे उन खबरों के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात के लिए समय की मांग की गई, लेकिन उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया.
अमित शाह से मिल सकते हैं अजित पवार
प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर जारी सस्पेंस के बीच तटकरे ने कहा, ”अमित शाह से मिलने के लिए कोई समय की मांग नहीं की गई थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय चंडीगढ़ में हैं. हम आज रात राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं. हम इस बारे में बात करेंगे कि क्या हो रहा है. उनसे मिलने के लिए इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है.”