भारत की ‘सूर्या’ मिसाइल से अमेरिका और यूरोप को डरने की जरूरत… पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ का बड़ा दावा, बताई ताकत

इस्लामाबाद: भारत की मिसाइल क्षमता का लोहा दुनिया मानती है। भारत के पास स्वदेशी निर्मित अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो पूरे एशिया और यूरोप के हिस्सों तक को निशाना बना सकती है। इस बीच एक पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया है कि भारत एक नई मिसाइल तैयार कर रहा है, जो पश्चिमी देशों अमेरिका और ब्रिटेन तक को निशाना बना सकती है। इस्लामाबाद की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशल रिलेशंस में रक्षा विश्लेषक प्रोफेसर जफर नवाज जसपाल ने कहा है कि भारत ‘सूर्या’ नाम की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) विकसित कर रहा है।

सूर्या मिसाइल की रेंज

वर्ल्ड इको न्यूज से बात करते हुए प्रोफेसर जसपाल ने दावा किया कि प्रस्तावित सूर्या ICBM की रेंज 10,000 से 12,000 किलोमीटर होगी, जिसका मतलब है कि अमेरिका भी भारत की मिसाइल सीमा के भीतर होगा। जसपाल ने यह भी कहा कि इस तरह की मिसाइल का विकास इस्लामाबाद से ज्यादा वॉशिंगटन, यूरोप और रूस के लिए चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि भारत के मौजूद वर्तमान मिसाइलें ही पाकिस्तान में कहीं भी निशाना बना सकती हैं।

सूर्या मिसाइल पर भारत का क्या है कहना?

यहां ध्यान देना जरूरी है कि भारत के डीआरडीओ ने लगातार इस बात से इनकार किया है कि वह किसी सूर्या ICBM प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। डीआरडीओ अधिकारियों कि पछले बयानों में ये स्पष्ट किया गया है कि भारत का फोकस रणनीतिक आवश्यकताओं के अनुसार अपनी रक्षात्मक क्षमता को बढ़ाना है। इसमें वर्तमान अग्नि सीरीज की मिसाइलों से ज्यादा दूरी तक मार करने वाले किसी आईसीबीएम प्रोजेक्ट का जिक्र नहीं है।

भारत के पास अभी है अग्नि-V

भारत के हथियार भंडार में वर्तमान में अग्नि-V सबसे उन्नत मिसाइल है। इसकी रेंज लगभग 5500 से 6000 किलोमीटर है, जो इसे पूरे एशिया और यूरोप के कई हिस्सों तक निशाना बनाने की क्षमता देती है। अग्नि-वी परियोजना को भारत की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। इसे खासतौर पर चीन के खिलाफ तैयारियों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *