दुनिया में कई देश आपस में टकराए हुए हैं. जहां एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर इजरायल और गाजा में हो रहा युद्ध में लंबे समय से जारी है. ऐसे में कई लोग तीसरे विश्व युद्ध की संभावनाएं जताते रहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि तीसरा विश्व युद्ध शुरू होता है, तो कौन सा देश सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेगा? चलिए आज हम जान लेते हैं.
स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड को हमेशा से तटस्थता और शांति के लिए जाना जाता है. इस देश ने पिछले कई दशकों से युद्ध में भाग नहीं लिया है और अपनी तटस्थ स्थिति को बनाए रखा है. गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड की भौगोलिक स्थिति जो कि पहाड़ी है, उसे प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा, यहां की सशस्त्र सेनाएं तैयार रहती हैं, जिससे आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड एक और ऐसा देश है जो अपनी भौगोलिक स्थिति और राजनीतिक तटस्थता के कारण सुरक्षित माना जा सकता है. इसका दूरस्थ स्थान और कम जनसंख्या घनत्व इसे किसी भी बड़े संघर्ष से अपेक्षाकृत दूर रखता है. इसके अलावा न्यूजीलैंड की सरकार ने हमेशा से अपने देश में इंसानियत और शांति को पहले रखा है.
कनाडा
कनाडा की विशाल भौगोलिक सीमाएं और कम जनसंख्या घनत्व इसे एक सुरक्षित जगह बनाते हैं. साथ ही कनाडा की सरकार ने स्थिरता और शांति की नीति अपनाई है. अमेरिका के साथ सीमाएं शेयर करने के कारण कनाडा के पास सुरक्षा के मजबूत उपाय हैं, जिससे ये वैश्विक संघर्षों के समय सुरक्षित रह सकता है.
आइसलैंड
आइसलैंड एक छोटा, लेकिन सुरक्षित देश है. इसकी भौगोलिक स्थिति और कम जनसंख्या इसे किसी भी बड़े युद्ध से दूर रखती है. आइसलैंड में न तो कोई सेना है और न ही किसी प्रकार का सैन्य संघर्ष. इसका तटस्थ रुख इसे वैश्विक युद्ध के दौरान एक सुरक्षित ठिकाना बनाता है.
स्वीडन
स्वीडन भी अपने तटस्थ रुख और मजबूत सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कारण सुरक्षित देशों की लिस्ट में आता है. यहां की सरकार ने हमेशा से शांति और इंसानियत के मूल्यों को पहले रखती है. इसके अलावा स्वीडन का विकसित आर्थिक और सामाजिक ढांचा उसे वैश्विक संघर्षों के प्रभाव से बचाने में मदद करेगा.
फिनलैंड
फिनलैंड की भौगोलिक स्थिति और मजबूत सशस्त्र बल इसे सुरक्षा प्रदान करते हैं. यहां की सरकार ने हमेशा से सामरिक सुरक्षा को पहले रखा है. फिनलैंड की नीति भी तटस्थता पर आधारित है, जिससे यह वैश्विक संघर्षों के समय में सुरक्षित रह सकता है.
भूटान
भूटान की खास भौगोलिक स्थिति और कम जनसंख्या इसे सुरक्षित देश बनाते हैं. भूटान ने हमेशा से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दी है. यहां की सरकार का ध्यान पर्यावरण और सामाजिक भलाई पर होता है, जिससे यह वैश्विक युद्ध के प्रभाव से बचे रहने में सक्षम रह सकता है.