प्रीमियम ट्रेन के नाश्ते में निकला कीड़ा, खाने की हालात देख आग बबूला हो गया युवक, फिर रेलवे प्रशासन ने जो किया

भोपाल: वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे हाईटेक और सुपर स्पीड ट्रेन में गिनी जाती है। पर इस ट्रेन में यात्रियों के खराब अनुभवों के मामले भी तेजी से आ रहे हैं। ताजा घटना में एक यात्री के नाश्ते में कीड़ा निकला है। उसने बड़े मन से डब्बा खोला और नाश्ते में कीड़ा देख से ट्रेन में हंगामा मचा दिया। पूरी गाड़ी में खलबली मच गई। यात्रियों द्वारा खाना बनाने और साफ सफाई को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। पर यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार खाने में कॉकरोच आदि निकल चुके हैं।

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी में सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को नाश्ता परोसा गया। यात्री अभय सिंह सेंगर ने जब खाने के पैकेट को खोला तो उसमें उपमा के ऊपर कीड़ा चलते हुए दिखाई दिया। यात्री ने पहले इसका वीडियो बनाया फिर रेलवे के रनिंग स्टाफ से इसकी शिकायत की। कीड़े को देखते ही यात्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने चलती ट्रेन में हंगामा मचा दिया। यात्री अभय ने बताया कि मैं वंदे भारत में यात्रा कर रहा था। नाश्ते में कीड़ा निकलने पर स्टाफ को जानकारी दी। उन्होंने खाना वापस ले लिया। इसके बाद मैं 9:40 बजे ग्वालियर उतर गया, लेकिन तब तक उन्होंने दूसरा भोजन नहीं दिया।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

वहीं आईआरसीसीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक आर भट्‌टाचार्य के अनुसार यात्री को दूसरा भोजन पैकेट दिया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कीड़े निकले हों। 1 फरवरी 2024 को खाने में कॉकरोच, 24 जुलाई 2024 को भी एक यात्री की रोटी में कॉकरोच मिला था।

आईआरसीटीसी का कहना

वहीं 18 जून को भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे यात्री भारत ट्रेन में भोपाल से बैठे थे। इस दौरान उन्होंने खाना ऑर्डर किया था। उनके खाने में भी कॉकरोच मिला था। तब आईआरसीटीसी ने कहा था कि हम आपके यात्रा अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा देने वाले के खिलाफ उचित जुर्माना लगाया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि ऐसे मामलों में हमने निगरानी भी तेज कर दी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *