इस्माइल हानिया पर हमले के लिए 1500 किमी उड़कर आया था इजरायली F-35 जेट? एक्सपर्ट ने हत्या से पहले ही दे दी थी चेतावनी

तेहरान: हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में बुधवार तड़के हत्या कर दी गई। इस हमले को कैसे अंजाम दिया गया, इस पर बहुत सटीक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हानिया के ठिकाने को काफी दूर से मिसाइल से निशाना बनाया गया। इस पूरे मामले में एक दिलचस्प बात यह है कि फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के एक वरिष्ठ सलाहकार रिचर्ड गोल्डबर्ग ने हानिया की हत्या से कुछ घंटे पहले एक्स पर लिखा था कि इजराइली एयरफोर्स आज अपनी सीमा का प्रदर्शन करने वाली है। गोल्डबर्ग ने एक और पोस्ट में कहा कि अगर आप न्यूक्लियर साइट के करीब पहुंच सकते हैं तो फिर तेहरान में एक घर को भी निशाना बना सकता हैं।

यूरेशियन टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल एयर फोर्स (आईएएफ) ने हाल ही में F-35 स्टील्थ फाइटर्स से हूतियों के खिलाफ एक लंबी दूरी के मिशन को अंजाम दिया था। इजरायल ने हूतियों के खिलाफ F-35 स्टील्थ फाइटर्स के जरिए ऑपरेशन किया। F-35 ने इस ऑपरेशन के लिए 1,700 किलोमीटर की यात्रा की थी। ईरान और इजरायल की दूरी करीब 1,500 किलोमीटर है। ऐसे में माना जा रहा है कि हानिया को निशाना बनाने के लिए भी F-35 का इस्तेमाल हुआ है। इजरायली एयरफोर्स ने इसी जेट के जरिए मिसाइल दागकर हानिया को निशाना बनाया।

इजरायल के पास हैं F-35 जेट

F-35 को दुनिया का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान माना जाता है। यह विमान वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग की खूबियों से लैस है। तेहरान में जिस तरह से हानिया को निशाना बनाया गया, वैसे ऑपरेशन पहले भी इस जेट से अंजाम दिए जाते रहे हैं। इजरायल इनका इस्तेमाल करता रहा है। इजरायल को ये जेट अमेरिका से मिले हैं। इजरायल पहले भी ईरानी ड्रोन को मार गिराने के लिए F-35 जेट का इस्तेमाल कर चुका है। इजरायल पश्चिम एशिया का अकेला ऐसा देश है, जिसके पास ये अत्याधुनिक जेट है।

इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वह अमेरिका से 25 एफ-35 विमान खरीदेगा। इस सौदे से इजरायल के स्टेल्थ लड़ाकू विमानों के भंडार में 50 फीसदी की वृद्धि होगी। मंत्रालय ने बताया था कि 3 बिलियन डॉलर की इस डील के तहत इजरायल के एफ-35 विमानों के बेड़े की संख्या 50 से बढ़कर 75 हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *