बीजेपी में शामिल होने आ रहे थे लेकिन हमने…’, छिंदवाड़ा में कमलनाथ के लिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं ने धुंआधार प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी की जिताने की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है. वहीं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं.

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से सांसद रहे कमलनाथ और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर भी इशारों इशारों में उनपर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ हवाई जहाज वाले लोग बीजेपी में आना चाह रहे थे लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए.

विजयवर्गीय ने कहा, “छिंदवाड़ा में विकास की बहुत संभावना है. यहां एक ही परिवार जीतकर तो जाता है लेकिन जैसा विकास यहां होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया. इसलिए बहुत जरूरी है इस माटी के लाल को नेतृत्व मिले. हमने आज यहां चुनाव शंखनाद करते हुए यहां से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन लिए सभा की है.”

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, “बीजेपी शामिल होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले बहुत से लोग आ रहे थे, लेकिन हमने दरवाजे बंद कर दिए. आपने देखा गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों समेत हजारों लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसकी वजह है कि बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब की गरीबी दूर करने की योजना चलाकर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर किया है और जब वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो वे इतनी योजना गरीबों के लिए लाएंगे कि गरीबी शब्द ही डिक्शनरी से गायब हो जाएगा.”

बता दें छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी ने इस सीट से विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *