नई दिल्ली (आरएनआई) आज दोपहर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जायेगा, उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने आज मैं मोदी का परिवार हूँ गीत लॉन्च कर दिया, 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं, केंद्र की सत्ता में तीसरी बार लौटने की तैयारी कर रही भाजपा ने इस गीत को ठीक चुनाव से पहले लॉन्च कर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया है।
विपक्ष के नेता लंबे समय से पीएम मोदी और उनके परिवार पर तंज कसते रहे हैं लेकिन पिछले दिनों इंडी गठबंधन की पटना रैली में लालू यादव ने जब सीधा मोदी पर उनके बच्चे नहीं होने, निजी परिवार नहीं होने पर प्रहार किया तो भाजपा ने “मैं हूँ मोदी का परिवार” कैंपेन ही शुरू कर दिया।
कैंपेन में भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़कर कहा कि हम सब मोदी का परिवार हैं और आज इसी क्रम में भाजपा ने विपक्ष को जवाब देते हुए “मैं मोदी का परिवार हूँ” गीत लॉन्च कर दिया, 3 मिनट 13 सेकण्ड के इस गीत में पीएम मोदी के भाषण, मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र है।
गीत की सबसे खास बात ये है कि इसमें अलग अलग राज्य के लोगों, अलग अलग कार्य क्षेत्र के लोग, बच्चे , महिला पुरुष शामिल किये गए हैं इतना ही नहीं मैं मोदी का परिवार हूँ पंच लाइन को अलग अलग भाषाओँ में भी बोला गया है जिससे ये गीत देश एक हर नागरिक को उनका गीत लगे.. गीत में खेत में काम करते किसान, मुस्लिम बहनें, कश्मीर का युवा सबको शामिल किया है , पीएम मोदी ने इसे सोशल मीडिया X पर “मेरा भारत, मेरा परिवार” लिखकर शेयर किया है।