मध्य प्रदेश में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि, चुनावी दंगल में किस पार्टी की मेहनत रंग लाई है. इस बीच इंडिया टीवी- सीएनएक्स के सर्वे ने दावा किया है कि, 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 115 सीट पर जीत हासिल कर सकती है, जो बहुमत के आंकड़े 116 के बेहद करीब है. साथ ही कांग्रेस को 110 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इसके साथ ही निर्दलीय समेत अन्य के खाते में पांच सीटें जाने की संभावना है.
जनता का पसंदीदा सीएम फेस कौन?
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, अगर वोट शेयर की बात करें तो विधानसभा चुनाव में बीजोपी को 44.38 प्रतिशत, कांग्रेस को 42.51 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य को 13.11 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं सर्वे अनुसार शिवराज सिंह चौहान को 44.32 प्रतिशत लोग एक बार फिर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को 38.58 प्रतिशत लोग अगले सीएम के रूप में देखते हैं. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 9 प्रतिशत लोग सीएम बनाना चाहते हैं. जबकि, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 1.52 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं और अन्य को 6.58 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
क्या है जनता की राय?
इसके अलावा सर्वे में लोगों का यह भी मानना है कि, इस विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहना योजना का सीएम शिवराज सिंह चौहान को फायदा मिलेगा. वहीं एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की जनता की शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच सीएम पद की पसंद मिलती जुलती दिखाई दी. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के लिए बतौर मुख्यमंत्री बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी. बता दें कि, पांच साल पहले बीजेपी को 109 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने पांच साल पहले उसने 114 सीटें जीती थीं.
क्षेत्रवार सीट का अनुमान
बुंदेलखंड
बीजेपी 31, कांग्रेस 19 और अन्य एक सीट जीत सकती है.
भोपाल
बीजेपी 16, कांग्रेस आठ सीटें जीत सकती है.
ग्वालियर-चंबल
कांग्रेस 22 सीटें, बीजेपी 12 सीटें जीत सकती है.
महाकौशल
कांग्रेस 26, बीजेपी 19 और अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती है.
मालवा
बीजेपी 25, कांग्रेस 20 और एक सीट अन्य के पास जा सकती है.
निमाड़
कांग्रेस 15, बीजेपी 12 और एक सीट अन्य के पास जा सकती है.