रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को केंद्र सरकार के दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सबका विकास है.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ”बीजेपी शासित राज्य ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी रद्द कर दी. संवैधानिक अथॉरिटी ने शुक्रवार को होने वाली नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को खत्म कर दिया. ये सबका विकास है, लेकिन किसी के लिए तुष्टीकरण (बहुमत को छोड़कर) नहीं है.”
केंद्र की मोदी सरकार ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है.”
सरकार ने क्या कहा?
सरकार ने आदेश में कहा, “अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.”
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठान जारी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन बुधवार (17 जनवरी) को सरयू नदी के तट पर कलश पूजन किया गया. अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर दोपहर एक बजे तक खत्म होगा.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग शामिल होंगे.