‘फ्लाइट में था, पता चला मेरी एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई’, निलंबन पर बोले WFI के संजय सिंह

भारतीय कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के एक्शन के खिलाफ संजय सिंह गुट कोर्ट में जा सकता है. संजय सिंह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस मामले को कानूनी तौर पर उठाने की तैयारी की जा रही है. खेल मंत्रालय के निलंबन के फैसले का हम मुकाबला करेंगे. हमारी कानूनी टीम इस पर काम कर रही है. 

खेल मंत्रालय के WFI पर एक्शन के बाद संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई है. संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी पूरा आदेश न हीं पढ़ा है, पहले पढ़ेंगे, उसके बाद कुछ कहेंगे. निलंबित WFI अध्यक्ष ने कहा, “मुझे अभी तक लेटर मिला नहीं है, मैं फ्लाइट में था अभी सुनने में आया है कि मेरी एक्टिविटी पर रोक लगाया गया है. अब वो देखते हैं, अभी के लिए नो कमेंट.”

जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे बृजभूषण सिंह

इस बीच WFI के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं. सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

इस बीच खबर है कि कुश्ती संघ को चलाने के लिए जो एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, वो अपना काम करती रहेगी. संजय सिंह ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद इस कमेटी को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन अब खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इसी कमेटी के संरक्षण में कुश्ती संघ काम करेगा. 

WFI को बर्खास्त नहीं किया गया: खेल मंत्रालय सूत्र

इस बीच खेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि कुश्ती संघ को बर्खास्त नहीं किया गया है यानी उन्हें सिर्फ सस्पेंड किया गया है. उन्हें एक स्पोर्ट्स बॉडी के रूप में काम करने के लिए नियमों के तहत काम करना होगा.

संजय सिंह ने जीता था WFI का चुनाव

हाल ही में हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह बबलू ने चुनाव जीता है. उन्होंने पहलवान अनीता श्योराण को शिकस्त दी है. संजय सिंह के चुनाव जीतने पर पहलवानों ने विरोध जताया और साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री वापस कर दिया.  

एडहॉक कमेटी को सौंपी गई जिम्मेदारी

WFI के चुनाव के बाद संजय सिंह ने अपनी पूरी बॉडी तैयारी की और एडहॉक कमेटी द्वारा लिए गए फैसलों पर रोक लगा दी. इसके अलावा उन्होंने यूपी के गोंडा में जूनियर कुश्ती टूर्नामेंट की घोषणा भी की. इसका भी साक्षी मलिक जैसी महिला पहलवानों ने विरोध किया. 
अब खेल मंत्रालय ने संजय सिंह द्वारा लिए इन्हीं फैसलों के आधार पर कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नए फैसले लेते समय नियमों की अवहेलना की गई. इसके बाद मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल किसी भी तरह की एक्टिविटी नहीं की जाएगी. एडहॉक कमेटी के संरक्षण में ही WFI काम करेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *