इस भारतवंशी सांसद के फैन हैं अमेरिकी, युवाओं के लिए बताया रोल मॉडल

भारतीय मूल के अमेरिकी संसद रो खन्ना अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अमेरिका में खन्ना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय समुदाय ने उन्हें ‘प्रेरणा’ बताया है. अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय का कहना है कि रो खन्ना भारतवंशियों की नई पीढ़ी को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करते हैं.

प्रमुख कारोबारी अशोक भट्ट ने भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रो खन्ना अमेरिका में नेताओं की एक नई पीढ़ी की अगुवाई करते हैं. मैंने उन्हें 21वीं सदी में भारत और अमेरिका की साझेदारी को मजबूत करने के लिए पेचीदे से पेचीदा काम करते देखा है. 

कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से सांसद खन्ना (47) को हाल ही में सम्मानित किया गया था. इस वीकेंड पर अमेरिका के भारतीय समुदाय ने भारतवंशियों की भलाई के कामों में उनके योगदान और भारत-अमेरिका संबंधों को और धार देने के लिए खन्ना के अथक प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया था.

इस कार्यक्रम के दौरान भारतवंशी एंटरप्रेन्योर खांडेराव कांड ने कहा कि खन्ना पहले भारतीय अमेरिकी हैं जो इंडिया कॉकस की अध्यक्षता कर रहे हैं. इंडिया कॉकस में फिर से जान फूंकने, भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने, अमेरिकी संसद को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करने, अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भारत ले जाने और इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर भारतीय समुदाय का समर्थन करने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं. 

बता दें कि इंडिया कॉकस असल में पांच भारतवंशी सांसदों का समूह है. इस ग्रुप में रो खन्ना के अलावा एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार शामिल हैं. 

भारतवंशी नेता महेश पटेल ने कहा कि रो प्रेरणा के स्रोत हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लगातार परिपक्व फैसले लिए हैं. उनका राष्ट्रीय कद बढ़ा है और वह लगातार भारतीय समुदाय की चिंताओं और उनके मुद्दों को सुलझाने में मुखर रहे हैं.

रो खन्ना की वजह से ही भारत अमेरिका के सख्त ‘काट्सा कानून’ के दायरे से बाहर आ पाया था. पिछले साल अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने एक संशोधन कानून पास किया था, जिसमें काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्री सैंक्शंस एक्ट यानी काट्स कानून के कड़े प्रावधानों से भारत को छूट का प्रावधान था. रो खन्ना ने ही इस संशोधन को पेश किया था. इसके पक्ष में 330 जबकि विपक्ष में 99 वोट पड़े थे.

कौन हैं रो खन्ना?

रो खन्ना डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं, जो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करते हैं. रो खन्ना के माता-पिता 70 के दशक में भारत से अमेरिका आए थे. उनका जन्म फिलाडेल्फिया में हुआ था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र पढ़ाया था. उन्होंने ओबामा के कार्यकाल में भी काम किया है. उन्हें भारत और अमेरिका संबंधों को मजबूत पैरोकार माना जाता है.

 
बता दें कि इंडिया कॉकस असल में पांच भारतवंशी सांसदों का समूह है. इस ग्रुप में रो खन्ना के अलावा एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार शामिल हैं. 

भारतवंशी नेता महेश पटेल ने कहा कि रो प्रेरणा के स्रोत हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लगातार परिपक्व फैसले लिए हैं. उनका राष्ट्रीय कद बढ़ा है और वह लगातार भारतीय समुदाय की चिंताओं और उनके मुद्दों को सुलझाने में मुखर रहे हैं.

रो खन्ना की वजह से ही भारत अमेरिका के सख्त ‘काट्सा कानून’ के दायरे से बाहर आ पाया था. पिछले साल अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने एक संशोधन कानून पास किया था, जिसमें काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्री सैंक्शंस एक्ट यानी काट्स कानून के कड़े प्रावधानों से भारत को छूट का प्रावधान था. रो खन्ना ने ही इस संशोधन को पेश किया था. इसके पक्ष में 330 जबकि विपक्ष में 99 वोट पड़े थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *