अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि ईरान पर हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना देना नहीं है। ट्रंप ने ईरान (Iran) को धमकी दी कि अगर उसने अमेरिका पर हमले की कोशिश की तो अमेरिकी सेना (US Army) पूरी ताकत से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हम तबाही ला देंगे। हम ऐसा हमला करेंगे कि ईरान ने कभी इसकी कल्पना भी नहीं होगी। ट्रंप ने कहा कि वह ईरान और इजरायल के बीच समझौता करा सकते हैं। वह खूनी संघर्ष को समाप्त करा सकते हैं।
वहीं, आज ओमान में अमेरिका और ईरान की बीच होने वाली न्यूक्लियर डील पर बातचीत रद्द कर दी गई है। ट्रंप ने कहा था कि ईरान को समझौता करना ही होगा, इससे पहले की कुछ भी न बचे। IDF ने कहा कि उसने ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित तेहरान में लक्ष्यों पर हमलों की एक व्यापक श्रृंखला पूरी कर ली है।
दोनों देश कर रहे एक दूसरे पर जबरदस्त हमला
ईरान और इजरायल दोनों देश एक दूसरे पर जबरदस्त हमला कर रहे हैं। ईरान ने इजरायली राजधानी तेल अवीव पर आज सुबह भीषण हमला किया है। ईरानी हमले में 8 मंजिला इमारत को नुकसान हुआ है। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि सैन्य झड़प लंबा चल सकता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल को अमेरिका का सपोर्ट मिल रहा है। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति आवास की तरफ से उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है।
तेहरान जल रहा है: इजरायल काट्स
ईरान में ऑयल डिपो पर अटैक के बाद इजरायल के रक्षामंत्री कैट्ज ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा- ‘तेहरान जल रहा है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही है। इजरायल के दावे के बाद ईरान ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में हैं।