खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे युद्ध’, सीजफायर तोड़कर बौखला रहे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाना और फिर उसे तोड़ना… यह पाकिस्तान की पुरानी आदत बन चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान में बौखलाहट साफ झलक रही है.
शनिवार को देश को किए गए संबोधन में शहबाज शरीफ ने कहा कि हाल में जो भारत ने किया वो गलत था, जिसे हमारी फौज ने भरपूर जवाब दिया. पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत ने हम पर जंग थोपी. भारत के बेबुनियाद इल्जाम पर पाकिस्तान ने फिर निष्पक्ष जांच की पेशकश की.

शहबाज ने आरोप लगाया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाया. रिहायशी इलाकों में भारत ने हमले कर हमारे सब्र का इम्तिहान लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और जखीरों के अड्डों को निशाने बनाने की नाकाम कोशिश की.

सीजफायर के लिए जताया आभार
शहबाज शरीफ ने सीजफायर के लिए चीन, डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का धन्यवाद किया. शहबाज बोले- मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने सीजफायर के लिए अहम भूमिका निभाई. शहबाज ने साथ ही सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर को सीजफायर के लिए धन्यवाद किया. 

चीन को विशेष धन्यवाद

पाक पीएम ने चीन को भरोसेमंद मित्र बताया है. शहबाज ने कहा कि उनका यह भाषण चीन के जिक्र किए बिना अधूरा है. उन्होंने कहा, ‘मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल से आभार करता हूं. बीते पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में खड़ा है’.
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है. दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमति जताई है. हालांकि, सीजफायर पर सहमति जताने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका का उल्लंघन किया.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *