मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 अभी पूरा भी नहीं हुआ, इधर भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियो में जुट गई है। सोशल मीडिया पर बीजेपी का 2024 के लिए प्रचार अभियान साफ नजर आने लगा है। बीजेपी के लिए राम मंदिर ही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। सोशल मीडिया साइट X और फेसबुक पर प्रोफाइल बदलकर पार्टी ने इसके संकेत दे दिए हैं। एमपी बीजेपी ने नई प्रोफाइल पिक अपलोड की है। इसमें राम मंदिर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा मौजूद हैं। इसमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का उल्लेख किया गया है।
सोशल मीडिया भाजपा की असली ताकत है। इसके माध्यम 2014 के चुनाव में भी बीजेपी ने झंडा गाड़ा था। इस बार 2024 में भी बीजेपी को सोशल मीडिया का सहारा है। मध्यप्रदेश बीजेपी के पेज की बात करें तो X पर एमपी बीजेपी के 1.2 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि फेसबुक पर 1.6 मिलियन फॉलोअर हैं। जबकि एमपी कांग्रेस के फेसबुक पर एक मिलियन ही फॉलोअर हैं। अयोध्या में नव नूतन मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है। इसके पहले ही संघ ने राम के नाम के सहारे हर हिंदू परिवार तक पहुंचने का प्लान बना लिया। संघ के सभी सहभागी संगठन विहिप, बजरंग दल और अन्य इस कार्य में जुट गए हैं। पहले चरण में लोगों को राम मंदिर का आमंत्रण दिया जा रहा है। इसके बाद जनवरी के अंत में दूसरे चरण में लाखों परिवारों को रामलला के दर्शन करवाए जाएंगे। लोगों को राम मंदिर की तस्वीर भेजी जा रही है।
2469000 1 total views , 45 1 views today