पीएम मोदी ने हाथ मिलाते ही ऐसा क्‍या कहा क‍ि मुस्‍कुरा उठे एकनाथ शिंदे, जानिए लेटेस्ट अपडेट

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का राज शुरू हो गया है. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अज‍ित पवार ने डिप्‍टी सीएम की शपथ ली है. फडणवीस तीसरी बार देश के दूसरे सबसे बड़े राज्‍य महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और तमाम मंत्र‍ियों मुख्‍यमंत्र‍ियों की मौजूदगी में तीनों ने शपथ ली. लेकिन इसी बीच कई खुशनुमा पल देखने को मिले. जब एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण करके निकले तो पीएम मोदी के पास पहुंचे, उनसे हाथ मिलाया. इसी दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा क‍ि वे ठहाका मारकर हंस उठे.

इससे पहले शिंदे के नाम पर एक बार फिर सस्पेंस हो गया था. मगर अब बीजेपी के संकटमोचक ग‍िरीश महाजन ने कहा, एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं. वे देवेंद्र फडणवीस के साथ ड‍िप्‍टी सीएम पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण में शामिल होने के ल‍िए आजाद मैदान निकल चुके हैं. अज‍ित पवार पहले ही आजाद मैदान कूच कर चुके थे. देवेंद्र फडणवीस को मां ने त‍िलक लगाया, आरती उतारी और फ‍िर शपथग्रहण के ल‍िए भेजा. इसकी तस्‍वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है.

पीएम मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होने के ल‍िए पहुंचे, लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होने के ल‍िए आजाद मैदान में पहुंच गए हैं. उनके पहुंचते ही मंच पर मोदी-मोदी के नारे लगे. इसके कुछ देर बाद शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हो गई. राज्‍यपाल की अनुमत‍ि के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

शपथ से पहले शिंदे का बालासाहेब ठाकरे, दिघे को नमन, पीएम मोदी-शाह को धन्‍यवाद

एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण से पहले बाला साहेब ठाकरे, दिघे को नमन क‍िया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को धन्‍यवाद द‍िया. आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है.

शपथ ग्रहण के दौरान शिंदे का चेहरा उनका हाल ए दिल बता रहा था. शपथ ग्रहण में शिंदे के चेहरे पर हंसी का एक जो लम्हा था, वह शपथ के बाद पीएम मोदी बाद के चार सेंकेड थे. पीएम मोदी ने जोर से तीन बार शिंदे का हाथ ठोका और शिंदे खिलखिलाकर हंस पड़े. फडणवीस से ज्यादा पीएम मोदी से उनकी केमस्ट्री ज्यादा दिख रही थी. शपथ के दौरान भी शिंदे ने पीएम मोदी के नाम का भी जिक्र किया.

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की महा-शपथ के लिए भगवा मंच सजा था. शपथ के लिए शाम साढ़े पांच बजे का वक्त तय था. फडणवीस की मंच पर एंट्री हुई. इनके साथ एकनाथ शिंदे भी थे. फडणवीस के चेहरे पर जहां मुस्कुराहट थी, वहीं शिंदे का चेहरा कुछ अलग ही बयां कर रहा था. अजित पवार भी भी मंच पर आए और फडणवीस की बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए. वहीं शिंदे की कुर्सी फासले पर थी. शपथ से पहले का लम्हे बहुत कुछ बता रहे थे. एक जैसी ड्रेस में बैठे अजित पवार और फडणवीस में गुफ्तगू चल रही थी. वहीं शिंदे गुमसुम से ही थे.

मोदी से हाथ मिला जब तैरी शिंदे के चेहरे पर मुस्कान

शपथग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ और देवेंद्र फडणवीस काम नाम पुकारा गया. फडणवीस के लिए यह लम्हा तीसरी बार आया था. चेहरे पर चमक और मुस्कान लिए फडणवीस ने सीएम पद की शपथ पूरी की. इसके बाद शिंदे का नाम पुकारा गया. शिंदे ने शपथ से पहले अपने सियासी गुरु आनंद दिघे का नाम लिया. और फिर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. शपथ के बाद शिंदे पीएम मोदी की तरफ मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका हाथ पकड़ा और तीन बार थपथपाया. मानों कुछ आश्वासन दे रहे हों. यही वह लम्हा था जब शिंदे खुलकर हंसते दिखाई दिए. पीएम मोदी से यह मुलाकात उनके चेहरे पर मुस्कान दे गया.         

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *