महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। आज सीएम के चेहरे पर भी फैसला होने की पूरी उम्मीद है। महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दल के नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ इनकी बैठक होगी।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीएम को लेकर नाम आज फाइल हो जाएगा। एकनाथ शिंदे के पीछे हटने के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम रेस में सबसे आगे है। हालांकि, अंतिम फैसला आज शाम तक होने की संभावना है। इस बीच महाराष्ट्र में बनने वाली नई कैबिनेट को लेकर जानकारी सामने आई है।
कैसी हो सकती है नई कैबिनेट?
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बीच एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नई कैबिनेट में बीजेपी आधे पद अपने पास रख सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को तीन बड़े विभागों सहित महाराष्ट्र के 12 कैबिनेट पद मिल सकता है।
सूत्रों की मानें तो महायुति गठबंधन में तीसरी पार्टी अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को कैबिनेट में नौ सीटें मिलने की संभावना है। चूंकि महाराष्ट्र कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन जैसे प्रमुख विभाग मिल सकते हैं।
डिप्टी सीएम की चर्चा तेज
वहीं, महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम को लेकर भी चर्चा की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का हो सकता है। वहीं, सीएम के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। ऐसी पूरी संभावना है कि शिवसेना और एनसीपी से एक-एक डिप्टी सीएम हो सकते हैं।
सीएम को लेकर आज होगा फैसला
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर संशय बरकरार है। बुधवार को कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने एक पीसी कर कहा था कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के सभी फैसले मानेंगे। उन्होंने साफ संकेत दिए थे कि राज्य में अगला सीएम बीजेपी से होगा।