अमृतसर एयरफोर्स स्टेशन में दीवार फांद कर घुसा तनवीर अहमद, सेना की वर्दी भी बरामद

पंजाब : अमृतसर एयरपोर्ट स्थित एयर फोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर एक व्यक्ति अंदर घुस आया है। व्यक्ति के अंदर घुसते ही एयर फोर्स के जवान तुरंत सक्रिय हो गए और उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से सेना की वर्दी भी मिली है और उसका नाम तनवीर आलम है और बिहार के किशनगंज इलाके का रहने वाला है।

पकड़े गए इस व्यक्ति से भारतीय सेना की वर्दी की जर्सी भी मिली है, जिस पर सूबेदार रैंक लिखा हुआ है। अभी तक की गई जांच में एयरफोर्स अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति लगातार अपने बयान बदल रहा था। उसका कहना था कि करीब 20 दिन पहले वह किशनगंज से गाड़ी पडक़र मुंबई अपने जीजा अख्तर के पास गया था। दो दिन पहले मुंबई से वापस किशनगंज के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में कई जगह गाडिय़ां बदलते हुए वह अमृतसर पहुंच गया। यहां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बाहर से बस में बैठ गया और बस ने उसे एयरपोर्ट के करीब उतार दिया। एयरपोर्ट के पास एक महिला ने उसे शराब ऑफर की जिसे पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया और इसके बाद वह एयरफोर्स परिसर की दीवार के उसे पर कूद गया। शराब के नशे में धुत व्यक्ति जैसे ही एयर फोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा तो जवानों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल एयरफोर्स अधिकारियों ने पकड़े गए व्यक्ति को थाना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि अभी तक की जांच में पकड़े गए व्यक्ति संबंधी कुछ भी ऐसी जानकारी नहीं मिली है, जिससे उसका किसी आतंकी संगठन आदि से संबंध साबित होते हो। हालांकि फिर भी मामले की जांच की जा रही है और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *