ग्वालियर। ग्वालियर चंबल के लोग ग्वालियर व्यापार मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। खासतौर पर ऐसे लोग जिनकी प्लानिंग वाहन खरीदने की होती है, क्योंकि मेले में आरटीओ छूट मिलने से वाहन खरीदी पर तगड़ी छूट मिलती है। वहीं आटोमोबाइल कारोबारियों को भी दशहरा और दीपावली के बाद सबसे अधिक व्यापार की उम्मीद मेले से ही होती है। कई कंपनियां तो अपने वाहनों के नए माडल भी मेले में ही लांच करती हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।
दशहरा और दीपावली निपट चुकी है और आटोमोबाइल कारोबारी अब ग्वालियर व्यापार मेले की प्लानिंग में जुट गए हैं। हालांकि व्यापारियों को पता है कि इसके पहले आरटीओ छूट की घोषणा होना जरूरी है। इसी सिलसिले में आटोमोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की योजना बना रहे हैं।
दरअसल पिछले कुछ वर्षों से केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास के बाद ही शासन द्वारा छूट की घोषणा की जाती रही है। इसी छूट की वजह से ही मेले में वाहनों की बंपर खरीदी होती है। जिससे व्यापारियों को तो लाभ होता ही है, साथ ही शासन को भी राजस्व आय होती है।
नए माडल की लांचिंग
कुछ कंपनियां तो अपने वाहनों के नए माडल की लांचिंग ग्वालियर व्यापार मेले के लिए रोक देती हैं। जिससे जनवरी में सीधे मेले में लांचिंग की जा सके। मेले में अच्छा बाजार मिलने से कंपनियों को फायदा होता है। आटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक इस बार भी जनवरी माह में मेले में कुछ कंपनियां अपने वाहनों के नए माडल लांच करने की तैयारी में हैं।
आटोमोबाइल सेक्टर मेले की रौनक
ग्वालियर व्यापार मेले में आटोमोबाइल सेक्टर विशेष आकर्षण रहता है। इसकी वजह से मेले में भी रौनक रहती है। कुछ साल पहले जब मेले में वाहन खरीदी पर छूट बंद हो गई थी तो आटोमोबाइल कंपनियों ने भी मेले से किनारा कर लिया था। इससे मेले की रौनक भी घट गई थी। हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से आरटीओ छूट मिलना शुरू हुई तो मेले का आकर्षण लौटना शुरू हो गया।