शेख हसीना के बेटे ने की ऐसी डिमांड, हर भारतवासी हो जाएगा गदगद, मोदी सरकार को दिया ये खास संदेश

बांग्लादेश में हुए भारी उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं। अमेरिका में रह रहे शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने भारत का विशेष आभार जताया है। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से एक वीडियो जारी करते हुए वाजेद जॉय ने कहा कि भारत सरकार को मेरा खास संदेश है।

भारत निभाए दुनिया में नेतृत्व की भूमिका

इस वीडियो संदेश में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा,  ‘मेरी मां (शेख हसीना) की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। मेरा दूसरा संदेश यह है कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए।’

शेख हसीना सरकार ने बांग्लादेश में बनाए रखी शांति

इसके साथ ही जॉय ने कहा,  ‘क्योंकि यह (बांग्लादेश) भारत का पड़ोसी है। यह भारत का पूर्वी भाग है। यह एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी है। आर्थिक विकास को बनाए रखा और देश में बढ़ते उग्रवाद को भी रोका है।’ 

अन्य सरकारें पूरी तरह से रहीं विफल

सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि शेख हसीना की सरकार ने हमारे उपमहाद्वीप के पूर्वी हिस्से को स्थिर रखा है। यह एकमात्र सरकार थी जिसने साबित किया कि हम यह कर सकते हैं। अन्य सरकारों ने कोशिश की और वे पूरी तरह से विफल रही है।

शेख हसीना के भारत आने पर क्या बोली BNP?

शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की कट्टर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में रहने का पूर्व प्रधानमंत्री का फैसला पूरी तरह से उनका और भारतीय अधिकारियों का है। उन्होंने आगाह किया कि बांग्लादेश के लोग इसे अच्छे नजरिए से नहीं देखेंगे। इसके साथ ही बीएनपी के प्रवक्ता अमीर खसरू महमूद चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश के लोग सोचते हैं कि भारतीय अधिकारियों को उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *