महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए के सीट बंटवारे से सपा चीफ अखिलेश यादव खुश नहीं बताए जा रहे हैं। असल में सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को एमवीए गठबंधन से पार्टी के लिए पांच सीटें मांगी थीं। लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन के कर्ताधर्ता उनकी बातों पर कुछ ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं। आजमी के मुताबिक अखिलेश यादव की नाराजगी की वजह इसी को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होना है। एमवीए के तीन प्रमुख दलों, कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी शरद पवार के हिस्से 85-85 सीटें आई हैं। इस तरह 255 सीटों पर बात हो चुकी है। बाकी 33 सीटों के लिए अन्य छोटे सहयोगी दलों से चर्चा की बात सामने आई थी।
अब सपा के अबू आसिम आजमी का कहना है कि उनकी पार्टी एमवीए के रवैये से खुश नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आजमी ने बताया कि शिवसेना यूबीटी ने धुले सिटी से अनिल गोटे को उम्मीदवार बना दिया। यह उन पांच सीटों में से एक थी, जो सपा मांग रही थी। आजमी के मुताबिक इससे अखिलेश यादव नाराज हैं। एमवीए द्वारा हमारी रिक्वेस्ट मानने पर अब पार्टी प्रदेश की 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहाकि अगर इन विधानसभा क्षेत्रों में सेकुलर वोटों में बंटवारा होता है तो एमवीए के शीर्ष नेता इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
सपा ने पहले ही पांच सीटों, धुले सिटी, मालेगांव सेंट्रल, भिवंडी ईस्ट, भिवंडी वेस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर के लिए उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांट दिए हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर से खुद आजमी सिटिंग विधायक हैं। वहीं, भिवंडी ईस्ट से रियास शेख पार्टी के विधायक हैं। इन सभी पांच सीटों पर अल्पसंख्यक वोटरों का दबदबा है। ऐसे में सपा को लगता है कि वह इन सीटों पर आसानी से जीत हासिल कर सकती है। मालेगांव सेंट्रल से सपा ने शान-ए-हिंद नेहाल अहमद और धुले से इरशाद जागीरदार को उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें एबी फॉर्म मिल चुका है और वो 29 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने मालेगांव आउटर और धुले सिटी में चुनावी रैली की थी। आजमी ने कहाकि हम एमवीए के नेताओं से लंबे अरसे से गुहार लगा रहे हैं। हम कांग्रेस नेताओं की तरह नहीं हैं जो आए दिन दिल्ली पहुंचकर शीर्ष नेताओं से सीट शेयरिंग पर बात करते रहें। चुनाव करीब आ रहे हैं, अब हम और इंतजार नहीं कर सकते। आजमी ने यह भी याद दिलाया कि सपा पहले 12 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन यहां से वह पांच सीटों पर आ गई है।
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि एमवीए के तीनों दलों में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। उसने बताया कि कुछ सीटों पर बातचीत अधूरी रह गई है। जब तक तीनों बड़े पार्टनर्स के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो जाता है, हम छोटे दलों की मांग पूरी कर पाने में सक्षम नहीं हैं। एक कांग्रेस कार्यकर्ता के मुताबिक धुले सिटी जैसी जगह पर पार्टी कुछ कर नहीं सकती क्योंकि उस सीट को लेकर शिवसेना यूबीटी अड़ी हुई है।