सोमवार को इंदौर के पितृपर्वत पर दो कैलाश मिले। एक गायक कैलाश खेर और दूसरे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय। दोनों ही आज दिल्ली की फ्लाइट से इंदौर आए। जिसके बाद पितृ पर्वत पर लंच पर चर्चा हुई।
एयरपोर्ट से कैलाश खेर अपने कपड़ों की फिटिंग और ट्रायल के लिए इंदौर की एक शॉप पर पहुंचे। यहां करीब एक से डेढ़ घंटे रुके। यहां पर उन्होंने अपनी ड्रेस भी देखी। बताया जा रहा है कि करीब 15 से ज्यादा ड्रेस कैलाश खेर यहां से तैयार करा चुके है। इसके बाद वे यहां से निकल कर कैलाश विजयवर्गीय के निमंत्रण पर पितृ पर्वत पर लंच करने पहुंचे।
आगामी प्रोग्राम को लेकर हुई चर्चा
बताया जा रहा है की इंदौर में आगामी दिनों में श्रीश्री रवि शंकर जी का प्रोग्राम होने वाला है। एक प्रोग्राम पितृ पर्वत पर भी होने वाला है। उसे लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। कैलाश विजयवर्गीय ने कैलाश खेर को पितृ पर्वत पर होने वाले आयोजन में आमंत्रित किया है। इस पर खेर ने ऑनलाइन शामिल होने की बात कही। काफी देर तक कैलाश खेर और कैलाश विजयवर्गीय के बीच अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
साथ में लिया लंच
इधर, चर्चाओं के दौर के बीच लंच भी परोसा गया। इसमें लौकी की सब्जी, रोटी, दाल, बेसन की मिर्ची, चावल, दही, गुलाब जामुन थे। चर्चा के साथ दोनों ने भोजन का लुत्फ उठाया। लंच करने के बाद कैलाश खेर वहां से भवानी मंडी के लिए रवाना हो गए। कैलाश खेर करीब डेढ़ घंटे यहां रुके।