इंदौर को जल्द मिलेगी एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा

इंदौर :

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर आज शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा की. 

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर उड्डयन मंत्रालय द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के सभी बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए जहां निरंतर कार्य हो रहा है तो वहीं इंदौर जैसे महानगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

इंदौर से दुबई तक हवाई सेवा शुरू की जा सकती हैं और अब इंदौर से शारजाह के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू किए जाने के प्रयास हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश के शहरों की पहुंच हो सकेगी. ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश हवाई सेवाओं में देश के अन्य बड़े राज्यों के समकक्ष जल्दी ही खड़ा हो जाएगा.

http://thenewslight.com/TNL60785
Connect with us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!