ग्वालियर । नई नगर सरकार का पहला सम्मेलन शुरू हाे गया है। भाजपा ने अपना वार्ड 55 से पार्षद मनाेज ताेमर काे अपना सभापति प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने वार्ड 27 से पार्षद लक्ष्मी सुरेश गुर्जर काे मैदान में उतारा है। खास बात ये है कि पिछले दिनाें कांग्रेस पार्षद दीपक मांझी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर के साथ फाेटाे वायरल हुए थे। जिसमें उनके द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने की बात कही गई थी। आज जब वह जलविहाल पहुंचे ताे विधायक प्रवीण पाठक के साथ उनकी गाड़ी से आए थे। ऐसे में कयासाें का दाैर शुरू हाे गया है। वहीं भाजपा के पार्षद भी बसाें से सीधे जलविहार ही पहुंचे हैं।
: MP के ग्वालियर में सभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, भाजपा के पार्षद बसाें से सीधे पहुंचे मतदान करने, वहीं कांग्रेस पार्षदाें काे विधायक एवं नेता अपने साथ लेकर आए।
सभापति के चुनाव के लिए महापौर और पार्षद वोट डालेंगे। इसमें सबसे पहला वोट महापौर का होगा और उसके बाद वार्डवार पार्षद मतदान करेंगे। इससे पहले पक्ष व विपक्ष को साढ़े 10 से 11 बजे तक अपने-अपने दावेदार का नाम देना होगा। 11 बजे से 15 मिनट में नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी और 11:15 से 11:30 बजे के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। मतदान के लिए साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे तक एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर एक बजे तक परिषद के अगले सभापति की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच अपील समिति का चुनाव किया जाएगा। इस समिति में चार सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से 2:45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के लिए तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर तीन बजे से 3:45 बजे तक मतदान के बाद मतगणना शुरू की जाएगी और इसके बाद 4:15 बजे तक परिणाम को घोषणा की जाएगी।