शराब पीने पर बेटे को पेड़ से बांधा, चली गई जान; बड़े भाई ने बुलाई पुलिस

यूपी के कानपुर के बिधनू क्षेत्र के धीरपुर गांव बिधनू में पिता ने शराब पीकर आए बेटे को रविवार रात पेड़ से बांध दिया। सोमवार सुबह पड़ोसी ने अचेत देखा तो युवक के बड़े भाई को सूचना दी। जब उसे पेड़ से खोला गया तो वह मर चुका था। पिता की हरकत से नाराज बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

धीरपुर गांव निवासी बबलू तोमर (22) मजदूरी करता था। रविवार रात को वह नौबस्ता में मजदूरी करने के बाद रुपये लेकर साथ में मजदूरी करने वाले केशव के साथ निकल आया। केशव गांव पहुंच गया मगर बबलू ने ठेके पर शराब पी। एक ढाबे पर रात साढ़े नौ बजे खाना खाया। नशे में गांव में घुसते ही बबलू ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने अपने कपड़े उतार दिए और घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर पिता इकबाल सिंह तोमर को गुस्सा आ गया। वह एक रस्सी लेकर आए और बबलू को घर के पास बने बेरी के पेड़ से बांध दिया।

इस दौरान उसे थप्पड़ भी मारे। उसके बाद 50 मीटर दूरी पर एक टट्टर के नीचे वह खुद सो गए। सोमवार सुबह पड़ोसी रामकुमार ने पेड़ से बंधे बबलू को अचेत देखा। उसकी गर्दन एक तरफ झुकी हुई थी। रामकुमार ने खेतों में काम कर रहे बबलू के बड़े भाई ऋषि सिंह तोमर को जानकारी दी। ऋषि भागते हुए आया और फिर पिता को बताया। दोनों ने बबलू को पेड़ से खोला। काफी प्रयास के बाद भी शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।

बेटे ने पुलिस को दी जानकारी
पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने बबलू के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। तब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी मगर ऋषि पिता की इस हरकत से नाराज हो गया था। उसने डायल 112 में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में किसी ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम में जो तथ्य आएंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
सुशील कुमार दुबे, सीओ घाटमपुर

http://thenewslight.com/TNL51326
Connect with us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!