मध्यप्रदेश के कई शहरों में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल, जबलपुर और बुंदेलखंड में बौछारें पड़ी हैं। आज सुबह 8.30 बजे तक रीवा में 4.6 मिमी, सीधी में 2.4, उमरिया में 2.1, टीकमगढ़ में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मलाजखंड, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, सतना और खजुराहो में कहीं-कहीं बारिश हुई। इसे प्री मानसून एक्टिविटी के तौर पर देखा जा रहा है.
भोपाल में कल तक तो इंदौर में बुधवार तक बारिश हो सकती है। 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। इस बार नौतपा नरम-गरम रहेगा। अंतिम दो से तीन दिन जरूर पारा चढ़ सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा गर्म होने के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग की मानें तो अब पारा बहुत ज्यादा जाने की संभावना नहीं है। नौतपा भी कम तपाएगा।
अधिकतम तापमान 44 डिग्री के नीचे आया
प्रदेश में गर्मी के तेवर भी नरम पड़ने लगे हैं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के नीचे आ गया है। सबसे ज्यादा सिवनी में 43.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा प्रदेशभर में यह 43 से नीचे ही रहा। भोपाल में 40.8, इंदौर में 37.7, जबलपुर में 38.5 और ग्वालियर में अधिकतम पारा 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।