ग्वालियर। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने देश मे मौजूदा हालातों पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए, लेकिन बीजेपी पर जनता को पहली बार विश्वास हो रहा है, जो हमारी बात को सुन रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा आक्रांताओं ने हमारे कई मंदिरों पर हमला किया है और अभी तक जो सरकारें आई थीं, वह एक विशेष समुदाय को लेकर चलती थीं.
कमलनाथ कभी-कभी सच बोल लेते हैं :
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में आक्रांताओं ने जो हमारे मंदिरों पर हमला किया है, वह पूरा बेनकाब होना चाहिए. वहीं कांग्रेस द्वारा मुद्दे भटकाने के आरोप पर कहा कि ये पार्टी अपने मुद्दों को क्यों नहीं उठा पा रही. उसको किसने रोका है. इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा बीजेपी संगठन की तारीफ को लेकर कहा कि कमलनाथ कभी-कभी सच बोलते हैं. इसके साथ ही आज ओबीसी समाज के द्वारा प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है, इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगर ओबीसी के लिए लड़ाई अगर लड़ी गई है तो शिवराज जी के नेतृत्व में लड़ी गई है.
ओबीसी मामले में शिवराज सरकार की जीत :
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के पक्ष में फैसला दिया है और यह शिवराज सरकार की बहुत बड़ी जीत है. कमलनाथ ने तो ओबीसी वर्ग के साथ बड़ा विश्वासघात किया था. वहीं जयपुर की बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विधायकों और सांसदों को दिए संदेश पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा यह सामान्य बात है. सांसद और विधायक भी संगठन की भी चिंता करें और जनता की भी चिंता करें.