गुना में काले हिरण के शिकारियों ने किया हमला, SI समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत

गुना में काले हिरण के शिकारियों ने किया कत्लेआम
मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिसकर्मियों और काले हिरण के शिकारियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। घटना आरोन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सागा बरखेड़ा गांव की है, जहां शुक्रवार की रात बदमाश काले हिरण का शिकार करके ले जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई, तभी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले को लेकर सीएम ने बैठक बुलाई है।

http://thenewslight.com/TNL50792
Connect with us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!