भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के लॉन्चिंग कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के लाँचिंग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को वर्चुअली जोड़कर लाभान्वित किया जाए व विभिन्न माध्यमों द्वारा स्टार्टअप नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। गौरतलब है कि स्टार्टअप पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री की वर्चुअली उपस्थिति में सांय 6:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।